AAP's arguments
स्वाति मालीवाल जी ने उस तथाकथित घटना के बाद मेडिकल क्यों नहीं कराया, उन्होंने इसके लिए 3 दिन का इंतजार क्यों किया?कल जो वीडियो सामने आया, उसमें वह बिलकुल ठीक नजर आ रही हैं। पुलिस वालों को उनकी वर्दी उतारवाने की धमकी देती हुई नजर आ रही हैं। विभव कुमार जी को अपशब्द बोलते हुए नजर… pic.twitter.com/iHturgu5qj
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
पूरे देश ने देखा है कि BJP कैसे Congress-NCP और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को झूठे केस में फँसाकर BJP में शामिल करती है।J P Nadda बतायें कि ACB और दिल्ली पुलिस किसके पास हैं?जो Case स्वाति मालीवाल पर चल रहा है, उसी का इस्तेमाल कर BJP ने उन्हें इस षड्यंत्र में शामिल किया है।… pic.twitter.com/h4R26YNH86
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
हमने सारी CCTV Footage पुलिस को दे दी है।आज जो वीडियो फुटेज आपको दिखाई है, उससे साबित होता है कि स्वाति मालीवाल झूठ बोल रही थी कि “मेरा सिर फट गया, मैं फ़र्श पर गिर गई, मेरे कपड़े फट गए, मैं चल नहीं पा रही थी”आज इस वीडियो फुटेज से उनके झूठ का पर्दाफ़ाश हो गया और उन्होंने 13… pic.twitter.com/YYWmfuoc1d
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
Linked news
Copyright @2024
Powered by Blink CMS